છે ઘડી ધન્ય, ધન્ય પળ મિત્રો,
આંખ છે સ્નેહથી સજળ મિત્રો.
આમ તો ફ્રેન્ડ્શીપ ડે ૭મી ઓગસ્ટે ગયો ... પણ સમયના અભાવે અહી નવુ કંઈ પોસ્ટ ના થઈ શક્યુ ... આમ પણ સરવાણી પર મૂકાતી પોસ્ટ ક્યારેય કોઈ દિવસને આધીન રહી નથી ... અહી તો લાગણીઓની ઉજાણી ગમે ત્યારે અને 'ગમે ' ( whenever like ) ત્યારે થાય છે ... વળી ' દોસ્ત, ફ્રેન્ડ, મિત્ર, સખા/ સખી ' .... એ અનોખા સંબંધ વિષે લખવા બેસીએ તો શબ્દો ખૂટી પડે એટલુ લખી શકાય ... તો પણ આ લખવા- વાંચવાનો નહી , આ તો દોસ્તોની સાથે રહી, એમને maximum હેરાન કરીને truly by heart feel કરવાનો દિવસ છે. ચલો, વધુ વાતો નથી કરવી .... કેમકે આ સ્ટોરી કહેવી છે ....
एक प्रोफ़ेसर कक्षा में आये और उन्होंने छात्रों से कहा कि वे आज जीवन का एक
महत्वपूर्ण पाठ पढाने वाले हैं...
उन्होंने अपने साथ लाई एक काँच की बडी़ बरनी ( Jar ) टेबल पर रखा और उसमें
टेबल टेनिस की गेंदें डालने लगे और तब तक डालते रहे जब तक कि उसमें एक भी गेंद
समाने की जगह नहीं बचे... उन्होंने छात्रों से पूछा - क्या बरनी पूरी भर गई
? हाँ... आवाज आई...
फ़िर प्रोफ़ेसर साहब ने छोटे-छोटे कंकर (Stone) उसमें भरने
शुरु किये धीरे-धीरे बरनी को हिलाया तो काफ़ी सारे कंकर उसमें जहाँ जगह खाली
थी , समा गये, फ़िर से प्रोफ़ेसर साहब ने पूछा, क्या अब बरनी भर गई है, छात्रों
ने एक बार फ़िर हाँ... कहा
अब प्रोफ़ेसर साहब ने रेत की थैली से हौले-हौले उस बरनी में रेत डालना शुरु किया, वह रेत भी उस जार में जहाँ संभव था बैठ गई, अब छात्र अपनी नादानी पर हँसे... फ़िर प्रोफ़ेसर साहब ने पूछा, क्यों अब तो यह बरनी पूरी भर गई ना ? हाँ.. अब तो पूरी भर गई है.. सभी ने एक स्वर में कहा..
सर ने टेबल के नीचे से चाय के दो कप निकालकर उसमें भरी चाय जार में डाली, चाय भी रेत
के बीच स्थित थोडी़ सी जगह में सोख ली गई...
प्रोफ़ेसर साहब ने गंभीर आवाज में समझाना शुरु किया –
इस काँच की बरनी को तुम लोग अपना जीवन समझो....
टेबल टेनिस की गेंदें सबसे महत्वपूर्ण भाग अर्थात भगवान, परिवार, बच्चे, मित्र, स्वास्थ्य और शौक हैं,
ठीक यही बात जीवन पर भी लागू होती है... यदि तुम छोटी-छोटी बातों के पीछे पडे़
रहोगे और अपनी ऊर्जा उसमें नष्ट करोगे तो त तुम्हारे पास मुख्य बातों के लिये
अधिक समय नहीं रहेगा... मन के सुख के लिये क्या जरूरी है ये तुम्हें तय करना है
चाहे अपने बच्चों के साथ खेलो, बगीचे में पानी डालो , सुबह पत्नी के साथ घूमने
निकल जाओ, घर के बेकार सामान को बाहर निकाल फ़ेंको, मेडिकल चेक- अप
करवाओ......... टेबल टेनिस गेंदों की फ़िक्र पहले करो, वही महत्वपूर्ण है... पहले तय
करो कि क्या जरूरी है... बाकी सब तो रेत है..
छात्र बडे़ ध्यान से सुन रहे थे... अचानक एक ने पूछा, सर लेकिन आपने यह नहीं बताया कि 'चाय के दो कप' क्या हैं ? प्रोफ़ेसर मुस्कुराये, बोले.. मैं सोच ही रहा था कि अभी तक ये सवाल किसी ने क्यों नहीं किया...
इसका उत्तर यह है कि, जीवन हमें कितना ही परिपूर्ण और संतुष्ट लगे, लेकिन अपने
खास मित्र के साथ दो कप चाय पीने की जगह हमेशा होनी चाहिये ।
આંખ છે સ્નેહથી સજળ મિત્રો.
હોય સદ્.ભાગ્ય હષૅ તો જ મળે,
ખૂબ સહેલાઈથી સરળ મિત્રો.
ખૂબ સહેલાઈથી સરળ મિત્રો.
- હષૅ બ્રહ્મભટ્ટ
આમ તો ફ્રેન્ડ્શીપ ડે ૭મી ઓગસ્ટે ગયો ... પણ સમયના અભાવે અહી નવુ કંઈ પોસ્ટ ના થઈ શક્યુ ... આમ પણ સરવાણી પર મૂકાતી પોસ્ટ ક્યારેય કોઈ દિવસને આધીન રહી નથી ... અહી તો લાગણીઓની ઉજાણી ગમે ત્યારે અને 'ગમે ' ( whenever like ) ત્યારે થાય છે ... વળી ' દોસ્ત, ફ્રેન્ડ, મિત્ર, સખા/ સખી ' .... એ અનોખા સંબંધ વિષે લખવા બેસીએ તો શબ્દો ખૂટી પડે એટલુ લખી શકાય ... તો પણ આ લખવા- વાંચવાનો નહી , આ તો દોસ્તોની સાથે રહી, એમને maximum હેરાન કરીને truly by heart feel કરવાનો દિવસ છે. ચલો, વધુ વાતો નથી કરવી .... કેમકે આ સ્ટોરી કહેવી છે ....
काँच की बरनी और दो कप चाय ...
एक प्रोफ़ेसर कक्षा में आये और उन्होंने छात्रों से कहा कि वे आज जीवन का एक
महत्वपूर्ण पाठ पढाने वाले हैं...
उन्होंने अपने साथ लाई एक काँच की बडी़ बरनी ( Jar ) टेबल पर रखा और उसमें
टेबल टेनिस की गेंदें डालने लगे और तब तक डालते रहे जब तक कि उसमें एक भी गेंद
समाने की जगह नहीं बचे... उन्होंने छात्रों से पूछा - क्या बरनी पूरी भर गई
? हाँ... आवाज आई...
फ़िर प्रोफ़ेसर साहब ने छोटे-छोटे कंकर (Stone) उसमें भरने
शुरु किये धीरे-धीरे बरनी को हिलाया तो काफ़ी सारे कंकर उसमें जहाँ जगह खाली
थी , समा गये, फ़िर से प्रोफ़ेसर साहब ने पूछा, क्या अब बरनी भर गई है, छात्रों
ने एक बार फ़िर हाँ... कहा
अब प्रोफ़ेसर साहब ने रेत की थैली से हौले-हौले उस बरनी में रेत डालना शुरु किया, वह रेत भी उस जार में जहाँ संभव था बैठ गई, अब छात्र अपनी नादानी पर हँसे... फ़िर प्रोफ़ेसर साहब ने पूछा, क्यों अब तो यह बरनी पूरी भर गई ना ? हाँ.. अब तो पूरी भर गई है.. सभी ने एक स्वर में कहा..
सर ने टेबल के नीचे से चाय के दो कप निकालकर उसमें भरी चाय जार में डाली, चाय भी रेत
के बीच स्थित थोडी़ सी जगह में सोख ली गई...
प्रोफ़ेसर साहब ने गंभीर आवाज में समझाना शुरु किया –
इस काँच की बरनी को तुम लोग अपना जीवन समझो....
टेबल टेनिस की गेंदें सबसे महत्वपूर्ण भाग अर्थात भगवान, परिवार, बच्चे, मित्र, स्वास्थ्य और शौक हैं,
छोटे कंकर मतलब तुम्हारी नौकरी, कार, बडा़ मकान आदि हैं, और
रेत का मतलब और भी छोटी-छोटी बेकार सी बातें, मनमुटाव, झगडे़ है...
अब यदि तुमने काँच की बरनी में सबसे पहले रेत भरी होती तो टेबल टेनिस की गेंदों
और कंकरों के लिये जगह ही नहीं बचती, या कंकर भर दिये होते तो गेंदें नहीं भर
पाते, रेत जरूर आ सकती थी...
रेत का मतलब और भी छोटी-छोटी बेकार सी बातें, मनमुटाव, झगडे़ है...
अब यदि तुमने काँच की बरनी में सबसे पहले रेत भरी होती तो टेबल टेनिस की गेंदों
और कंकरों के लिये जगह ही नहीं बचती, या कंकर भर दिये होते तो गेंदें नहीं भर
पाते, रेत जरूर आ सकती थी...
ठीक यही बात जीवन पर भी लागू होती है... यदि तुम छोटी-छोटी बातों के पीछे पडे़
रहोगे और अपनी ऊर्जा उसमें नष्ट करोगे तो त तुम्हारे पास मुख्य बातों के लिये
अधिक समय नहीं रहेगा... मन के सुख के लिये क्या जरूरी है ये तुम्हें तय करना है
चाहे अपने बच्चों के साथ खेलो, बगीचे में पानी डालो , सुबह पत्नी के साथ घूमने
निकल जाओ, घर के बेकार सामान को बाहर निकाल फ़ेंको, मेडिकल चेक- अप
करवाओ......... टेबल टेनिस गेंदों की फ़िक्र पहले करो, वही महत्वपूर्ण है... पहले तय
करो कि क्या जरूरी है... बाकी सब तो रेत है..
छात्र बडे़ ध्यान से सुन रहे थे... अचानक एक ने पूछा, सर लेकिन आपने यह नहीं बताया कि 'चाय के दो कप' क्या हैं ? प्रोफ़ेसर मुस्कुराये, बोले.. मैं सोच ही रहा था कि अभी तक ये सवाल किसी ने क्यों नहीं किया...
इसका उत्तर यह है कि, जीवन हमें कितना ही परिपूर्ण और संतुष्ट लगे, लेकिन अपने
खास मित्र के साथ दो कप चाय पीने की जगह हमेशा होनी चाहिये ।
..............................
અને છેલ્લે,
એ દોસ્ત મને તારી દોસ્તી પર ગર્વ છે,
દરેક પલ તને યાદ કરું છુ,
મને ખબર નથી, પણ ઘરવાળા કહે છે કે,
હું ઊંઘ માં પણ તારી સાથે વાત કરું છુ.....
દરેક પલ તને યાદ કરું છુ,
મને ખબર નથી, પણ ઘરવાળા કહે છે કે,
હું ઊંઘ માં પણ તારી સાથે વાત કરું છુ.....
No comments:
Post a Comment